धर्म... मां की ममता का कोई पैमाना नहीं. मां के आंचल में तो ममता की वो छांव है. जिसके साए में बड़े से बड़े दुख की तपिश भी शीतल पड़ जाती है. नवरात्रि में मां के अलग अलग रूपों से ममता की वही छांव भक्तों को मिलती है. आज हम आपको ममतामयी मां के तीसरे स्वरूप मां चंद्रघंटा की महिमा का बखान करेंगे और जानेंगे देवी से जुड़ी खास बातें और उनको प्रसन्न करने की विधि. तो चलिए निकलते हैं धर्म की पावन यात्रा पर