नवदुर्गा की उपासना का पर्व यानी नवरात्रि का शुभारंभ होने ही वाला है. देवी उपासना के इन नौ दिनों का संपूर्ण लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि पूजन की विशेष तैयारियाों के बारे में आज हम आपको बताएंगे. ये नवरात्रि जीवन में विजय लेकर आती है. कहते हैं चैत्र नवरात्रि में देवी की उपासना का फल अमोघ होता है. नवरात्रि की शुरुआत के पहले पूरे घर की साफ़-सफाई करें. घर के पूजा स्थान पर देवी के चित्र या मूर्ति की स्थापना करें. एक कलश, मिट्टी के बड़े दीपक, आम के पत्ते और जौ की व्यवस्था करें. मंत्र जाप के लिए लाल चन्दन या रुद्राक्ष की माला रखें.
The festival of Navadurga is the beginning of Navratri. Navratri, the festival when we worship the Goddess for nine days. The Worship preparations are very important. On any festival, cleanliness is very important. You should clean your whole house. Establish a picture or statue of Goddess at the temple in the house. For more details watch the full video.