होली केवल रंग-गुलाल से खेलने और मिठाइयां खाने का दिन नहीं हैं. मौज-मस्ती तो होली में होती ही है, आपने भी आज खूब होली खेली होगी. अब जरा हो जाइए तैयार कुछ ऐसे अनोखे और अचूक उपायों के लिए जो आपकी होली को लाभदायक बना देंगे. क्योंकि ज्योतिष में कुछ ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिससे होली पर आपकी सभी समस्याओं का समाधान हो सकता है.
होली के त्योहार की खुमारी वैसे तो कई दिनों बाद ही उतरती है. लेकिन ये मौका आपके लिए और भी खास हो सकता है. क्योंकि होली की शाम को हर कष्ट से मुक्ति मिल सकती है. जानिए होली के मौके पर ऐसा क्या करें उपाय जो आप मन की शांति और खुशहाली पाएं.