छठ में सूर्यदेव की पूजा की जाती है. बिहार यूपी से लेकर विश्वभर में छठ पूजा होती है. बिहार में हर तरफ छठ पूजा के पारंपरिक गीत गूंज रहे हैं. छठ में सूर्य पूजा का अलग महत्व होता है. मालिनी अवस्थी गीत के जरिए जानिए छठ का महत्व.