भगवान शिव और मां पार्वती को प्रसन्न करने का सबसे उत्तम दिन हरियाली तीज है. मान्यता है कि हरियाली तीज का व्रत और पूजन शीघ्र विवाह और सुखद वैवाहिक के लिए सबसे उत्तम है. इस दिन लोगों को महादेव संग मां पार्वती की विशेष कृपा मिलती है. ज्योतिषी कहते हैं कि हरियाली तीज के दिन ही मां पार्वती को भोलेनाथ मिले थे. हरियाली तीज का महत्व और उसकी पूजा विधि जानने के लिए वीडियो देखें.
Hariyali Teej is the best day to gratify Lord Shiva and Mother Parvati. It is believed that the fasting and worship of the Hariyali Teej is best for a quick marriage and a happy married life. On this day, peoples got special grace of Lord Shiva with Mother Parvati. Astrologer says that Mother Parvati had got Bholenath on the day of Hariyali Teej. To know importance of Hariyali Teej and its worship method, watch the video.