पुत्रदा एकादशी एक ऐसा शुभ दिन है, जब संतान से जुड़ी हर समस्या का समाधान श्रीकृष्ण कर देते हैं. जी हां कान्हा की कृपा से संतान प्राप्ति का और संतान के सुख का वरदान मिल सकता है. कल पुत्रदा एकादशी है और इसलिए आज हम आपको बताएंगे पुत्रदा एकादशी से जुड़ी हर जरूरी बात. लेकिन पहले जानते हैं क्या है पुत्रदा एकादशी और इसका महत्व.
Putrda Ekadashi is one such day, on which all your child related problems get resolved by Lord Krishna. Yes, with the blessings of Lord Krishna, one gets all the happiness for their child. Today in Dharam we will talk about Putrda Ekadashi and we will let you know all the facts related to Putrda Ekadashi. Watch Video.