आज गुरूवार है... आज के दिन साईं की पूजा का विधान है. इसलिए आज हम आपको साईं के चमत्कार की कहानियां बताएंगे. साईं बाबा की चमत्कारों की कहानी में जुड़ गई है एक नई कहानी. गुरुपूर्णिमा के मौके पर जब शिरड़ी में भक्त साईं बाबा को उनकी मूरत में तलाश रहे थे. उनके दर्शनों का सुख उठा रहे थे. तब साईं बाबा ने उन्हें साक्षात दर्शन दिए. वो भी आकाश में...चांद पर.