गुरुवार के दिन साईं बाबा की पूजा से हर मनोकामना पूरी हो सकती है. क्योंकि साईं को गुरू माना गया है. साईं के भक्त धर्म और जाति के बंधन से परे हैं... क्योंकि साईं का कहना है कि सबका मालिक एक है. आज हम साईं बाबा के 7 अनमोल वचन आपको बताएंगे,,, साथ ही जानेंगे साईं बाबा की उपासना विधि... तो चलिए साईं नाम का गुणगान करते हैं.