कल यानी सोमवार को एक बेहद खास तिथि, संकष्टी चतुर्थी है. ये दिन गणपति उपासना की एक बेहद महत्वपूर्ण तिथि है. वैसे तो हर माह में दो चतुर्थी तिथि आती हैं. एक शुक्ल पक्ष में जिसे विनायकी चतुर्थी कहा जाता है दूसरी कृष्ण पक्ष में जिसे संकष्टी चतुर्थी कहते हैं. इस तरह एक साल में कुल 24 चतुर्थी व्रत पड़ते हैं. लेकिन सभी में माघ मास के कृष्ण पक्ष की संकष्टी चतुर्थी का विशेष महत्व माना गया है. जिसे सकट चौथ, संकटाचौथ, तिलकुट चौथ आदि नामों से भी जाना जाता है. जानिए इस व्रत की विधि, महत्व और लाभ. देखिए धर्म.