कालजयी ही क्या काल भी तो शिव से ही है. महाकाल की कृपा जिसको मिल जाए. भला उसे किसी चीज की जरूरत ही क्या है. आज सावन की शिवरात्रि है. शिवरात्रि पर महादेव की विशेष कृपा आखिर कैसे पाई जाए. हम आज आपको यही बताएंगे. ज्योतिष की सलाह से हम आपको बताएंगे. सावन की शिवरात्रि के महा उपाय... जिनके प्रभाव से आपके हर गम और समस्या का अंत हो जाएगा.