धर्म में आज हम आपको बताएंग षटतिला एकादशी की महिमा के बारे में...क्योंकि इसे मोक्षदायिनी कहा गया है....एकादशी के दिन श्रीहरि की पूजा उपासना का विशेष महत्व है...लेकिन अगर वो दिन षटतिला एकादशी को हो समझ लीजिए श्रीहरि की कृपा के साथ साथ इस दिन की गई पूजा उपासना से सभी देवी देवता प्रसन्न होकर आपनी मनोकामनाएं पूरी करते हैं.