एक शिवलिंग जो तिल तिल बढ़ता है. एक शिवलिंग जिसकी महिमा का बखान पुराणों में हैं. सावन में शिव के अलग अलग रूपों की पूजा शिव भक्त कर रहे हैं. लेकिन बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में विराजते... तिलभांडेश्वर महादेव की महिमा सबसे अलग है. ऐसा कहा जाता है कि ये शिवलिंग चनत्कारिक रूप से बढ़ रहा है.