आज है एकादशी की दिव्य तिथि....लेकिन पौष महीने की ये एकादशी समान्य नहीं....इस व्रत से आपको मिल सकता है संतान का वरदान.....और साथ में संतान की हर छोटी-बड़ी समस्या का समाधान भी.....क्योंकि इस एकादशी को पुत्रदा एकादशी कहते हैं....यानि संतान प्राप्ति की कामना को फलित करने की सबसे सिद्ध तिथि.....तो आइए जानते हैं....पुत्रदा एकादशी क्यों मानी गई है इतनी शुभकारी.