आज मंगलवार है, मारुतिनंदन हनुमान की उपासना का सबसे दिव्य दिवस और इस खास दिन को और भी मंगलकारी बनाने के लिए हम लाए हैं एक बेहद खास पूजन विधि. वैसे तो बजरंगबली के हर रूप की महिमा अपरंपार है लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी अलग-अलग परेशानियों के लिए हनुमानजी के अलग-अलग तस्वीरों की उपासना का भी विधान है. तो क्या है महाबली हनुमान की चमत्कारी तस्वीरों का रहस्य?
Today is Tuesday, Tuesday is considered as the most significance day for worshiping Lord Hanuman. Though, all the forms of Lord Hanuman are important, but do you know that for different kind of problems, you should worship different forms of Lord Hanuman. In this episode of Dharam we will talk about importance of different forms of Lord Hanuman. Watch video.