सूर्य का ग्रहण काल तो खत्म हुआ पर इसका असर अगले 15 दिन तक बना रहेगा. सूर्यग्रहण भले ही खत्म हो गया हो लेकिन सूर्यग्रहण का बुरा प्रभाव अभी भी बाकी है. क्योंकि ग्रहों के राजा ने अपना ग्रहण काल काट लिया पर आगे 15 दिन मुश्किल भरे रह सकते हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्य़ोंकि सदियों बाद ये ऐसा सूर्यग्रहण था जिसमें 7 ग्रहों का संयोग बना और इस संयोग के परिणाम भयावह हो सकते हैं. सूर्यग्रहण के बुरे प्रभाव से अगले 15 दिन बचाव कैसे होगा और क्या उपाय करने होंगे, जानने के लिए देखिए धर्म.
People in various parts of the world witnessed the last annual solar eclipse of this decade today. The effect of solar eclipse will last for the next 15 days. In this episode of Dharam, we will tell you some important tips which will keep you away from the bad effects of the solar eclipse.