सूर्य इस जगह का पालनहार है...उसकी ऊर्जा से ही धरती का चलायमान है. लेकिन इसी सूर्य को जब लगता है ग्रहण जो धरती पर उसका बुरा असर पड़ता है. सूर्य को एक बार फिर लग रहा है ग्रहण...और इस ग्रहण का धरती के हर एक इंसान पर असर होगा. क्या खास है इस सूर्यग्रहण में..ये हम आपको बताएंगे...क्या होगा आप पर इस सूर्यग्रहण का असर ये भी हम आपको बताएंगे.