कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व की सबसे मनभावन छवि तो मथुरा और वृंदावन में ही मिलती है, लेकिन जन्माष्टमी के दिन कान्हा की उपासना कहीं भी करें, लाभ उतना ही मिलता है. 'धर्म' में जानें जन्माष्टमी की विशेष पूजा और भोग-प्रसाद के बारे में कुछ अद्भुत बातें.