धर्म के अपने खास शो में आज हम आपको बताएंगे कि कैसे देव गुरु बृहस्पति की कृपा मिलेगी. जी हां, क्योंकि आज से बृहस्पति का उदय हो रहा है, और जब बृहस्पति का उदय होता है तो ये शुभ परिणाम देता है. आज हम आपको इससे जुड़ी जानकारी देंगे लेकिन पहले आपको बताते हैं, बृहस्पति के उदय का मामला क्या है और इससे क्या प्रभाव पड़ेगा. बृहस्पति की कृपा से जीवन के हर क्षेत्र में सफलता, उन्नति और खुशहाली के द्वार खुलेंगे... इसलिए देव गुरु की उपासना कीजिए, ईश्वर की आराधना कीजिए और शुभता का श्रीगणेश करने की तैयारियां भी कर लीजिए, क्योंकि आज से ही शुरू हो जाएंगे मंगल कार्य.
Today, in our special show of Dharm, we will tell you how God Guru Jupiter will give his grace. Yes, because today Jupiter is emerging, and when Jupiter emerges, it gives auspicious results. Today we will give you information related to it, but first tell you, what is the matter of Jupiter rise and what will be the impact. By the grace of Jupiter, the doors of success, progress and prosperity will open in every sphere of life ... so worship God Guru, worship God.