सभी चाहते हैं कि उनके जीवन में खुशियां ही खुशियां रहें और वे दुख से दूर रहें. लेकिन जब ग्रहों की दशा कमजोर होती है तो फिर दुखों का सैलाब आ जाता है. कुंडली के ग्रहों को तेल के प्रयोग से भी मजबूत बनाया जा सकता है.
तेल का तिलिस्म ही कुछ ऐसा है कि इसके प्रयोग से सभी ग्रह अनुकूल हो जाते हैं. किसी भी तरह का तेल एक रसायन होता है. आमतौर पर तेल का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. अलग-अलग तेल गुणों, सुगंध और रंगों के आधार पर अन्य ग्रहों से भी संबंध रखते हैं.
तेल के अलग-अलग प्रयोगों से आप खुद को स्वस्थ रख सकते हैं, अपनी मनोकामनाएं पूरी कर सकते हैं और कई समस्याओं का हल निकाल सकते हैं. तेल के प्रयोग से कैसे दूर होगी सभी समस्याएं, जानने के लिए देखें 'धर्म'.
dharm episode of 14th jan 2017 on use of oil to strengthen the planets