सावन में जिस तरह सोमवार के दिन भोलेनाथ की आराधना का विशेष महत्व होता है, उसी तरह सावन के शनिवार की भी विशेष महिमा है. सावन में शनि की आराधना करने से कई गुना फल प्राप्त होता है. 'धर्म' में जानिए सावन और उसके शनिवार से जुड़ी कुछ खास बातें.