प्रथम पूज्य श्री गणेश अपने भक्तों पर हमेशा ही मेहरबान रहते हैं. लंबोदर के अंग अंग से भक्तों के लिए आशीर्वाद बरसता है. आज हम आपको श्री गणेश के अलग-अलग अंगो की महिमा बताएंगे और जानेंगे गणपति से विशेष कृपा पाने के उपाय. जिनके दर्शन से होता है शुभता का आगमन. जिनके हर अंग से बरसती है भक्तों पर कृपा. शुभकारी है श्री गणेश के हर अंग की महिमा. भगवान गणपति के दर्शन होते हैं तो मानों जीवन में उजाला हो जाता है. गणेशोत्सव का दिन चल रहा है. ऐसे में प्रथम पूज्य देव की उपासना सबसे शुभकारी है. देखें धर्म का ये एपिसोड.