धर्म में आज हम बात करेंगे उनकी जो हर विघ्नों को हटाकर संकटों को दूर कर देते हैं. हम आज बात करेंगे गणपति की. वैशाख मास में पड़ने वाली संकष्ठी चतुर्थी का अपना अलग ही महत्व है. इस दिन प्रभु गणेश को प्रसन्न कर लेने से वो अपना आशीर्वाद अपने भक्तों पर बनाए रखते हैं और सारी मुरादें पूरी करते हैं. चलिए हम आपको संकष्ठी चतुर्थी की महिमा और उनसे जुड़े कुछ खास उपाय बताते हैं जिससे आप गणेश जी को जल्दी प्रसन्न कर सकते हैं.