धर्म में आज हम बात करने जा रहे हैं कार्तिक महीने की. कार्तिक यानी वो पूरा महीना जब भगवान विष्णु को प्रसन्न करना सबसे आसान होता है. जब माता लक्ष्मी की कृपा हासिल करना सबसे सहज होता है और अगर इन दोनों की कृपा मिल जाए तो जीवन में दुख कैसा? जीवन में सुख-शांति, सम्मान, संतान और संपत्ति सब का वरदान मिल जाता है. लेकिन इसके लिए करना होगा दीपदान तो चलिए जानते हैं दीपदान का महत्व.
Today in Dharma we are going to talk about Kartik month. Kartik is that month in which it is very easy to please Lord Vishnu. When the grace of Mata Lakshmi is the easiest to achieve and if we get blessed from both then life will be very easy.But for this one has to light a diya in this month. Lets know the significance of this.God is pleased with Diya.He gives blessings.