भगवान शिव का सबसे कल्याणकारी धाम है केदारनाथ धाम. आज से केदारनाथ के कपाट खुल गए हैं, भगवान अपने भक्तों को दर्शन दे रहे हैं. बम- बम भोले के जयघोष के साथ ही केदारघाटी शिवमय हो गई है. तो चलिए आपको भी कराते हैं बाबा केदारनाथ का दर्शन. देखें- 'धर्म' का ये पूरा वीडियो.