नवरात्रि के हर दिन की महिमा खास है क्योंकि नवरात्रि के नौ दिन देवी के अलग-अलग नौ स्वरूपों की पूजा होती है. मां के हर स्वरूप से भक्तों की किसी ना किसी समस्या का सामाधान होता है. जानिए नवरात्रि के आठवें दिन की विशेषता और मां महागौरी की कृपा हासिल करने की विधि.