देखिए धर्म में क्या है खास. हर मां-बाप की ये ख्वाहिश होती है कि उनका बच्चा गुणवान हो, संस्कारी हो और ज्ञानवान हो. लेकिन सभी मां-बाप की ये मुराद पूरी नहीं होती है. क्योंकि बच्चों की आदत, उनका स्वाभाव काफी हद तक मां-बाप से मिले संस्कारों और ग्रहों के प्रभाव पर निर्भर करता है.
ग्रहों के प्रभाव से बच्चों की आदतें सुधरती या बिगड़ती हैं. धर्म के आज के इस अंक में हम आपको बच्चों को होनहार बनाने के लिए जिम्मेदार ग्रहों और उपायों के बारे में बताएंगे. तो चलिए करते हैं धर्म के सफर का श्रीगणेश