रोचक और कल्य़ाणकारी बातें बताते हैं. जिनका होता आपसे सीधा संबंध. हम आपको उपाय भी बताते हैं ताकि आपके जीवन में खुशियां आएं और कुंडली के ग्रहों की दशा-दिशा सुधर जाए. इसी कड़ी में हम आज आपको बताएंगे कि रिश्तों का ग्रहों से क्या संबंध है और किसी रिश्ते को मजबूत करके किसी ग्रह को कैसे बलवान किया जा सकता है.