गलत काम करने वालों शनिदेव सजा देते है. शनिदेव ही आपके कर्मों का फल देते हैं. वह सजा भी देते हैं. किसी को यश तो किसी को अपयश देने का काम भी शनि करते हैं .ऐसे में हम आज धर्म में जानते हैं शनिदेव को प्रसन्न करने के उपाय. शनि को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन सबसे पहले शिवजी या भगवान श्रीकृष्ण की पूजा करनी चाहिए, उसके बाद शाम को शनिदेव के मंत्रों का जाप करना चाहिए.
Today in the dharm we will tell you about the importance of the Shani puja.Shani Dev gives punishment for your wrong actions. They also give punishment. In the same way, today we know in the religion that Shanidev is pleased to give blessings to anyone.To please shanidev, first of all should worship Shiva or Lord Shrikrishna on Saturdays, then in the evening, should chant Shanis mantras.