नवरात्रि की धूम हर तरफ है. घरों और मंदिरों में मां के अलग-अलग स्वरूपों की उपासना हो रही है. अपनी मुरादें पूरी करने के लिए भक्त मां की उपासना में लीन हैं और मां अपनी अलग-अलग रूपों से भक्तों की मुरादें पूरी कर रही हैं. आज हम माता के छठवें स्वरूप मां कात्यायनी की महिमा के बारे में बताएंगे और जानेंगे नवरात्रि के छठवें दिन की विशेषता.