धर्म में आज बात होगी नवदुर्गा के सातवें स्वरूप मां कालरात्रि की. देवी का ये स्वरूप दिखने में जितना भयंकर है, उतना ही कल्याणकारी भी है. कहते हैं मां कालरात्रि की कृपा से शनि जैसा क्रूर ग्रह भी कोई नुकसान नहीं पहुंचाता.