शनि को हमेशा से ही क्रोध के देवता के तौर पर जाना जाता है. जिनके सहाय होने पर धन-धान्य की वर्षा तो होती ही है. बिगड़े काम भी बन जाते हैं. तिल का तेल चढ़ाने से वे खुश होते हैं. शनिवार के दिन व्रत रखने से भी शनि की अतिरिक्त कृपा बनी रहती है.