धर्म के स्पेशल एपिसोड में देखिए के शनि के कोप से बचने के लिए कैसे शमी के पौधा और वृक्ष सहायक हो सकता है. कैसे शमी के फूल, पत्ते, जड़, टहनियां और रस आपको शनि के कोप से बचाए रखेंगीं. मान्यताओं के अनुसार कैसे देवता भी शमी पूजन के बाद ही युद्ध के लिए निकलते थे. इसके साथ ही जानें कि शमी मंत्र का अर्थ क्या है और कैसे उसका पाठ करें.