धर्म के खास पेशकश में देखिए कि कैसे गंगा की धारा और जल कल की तारीख में और भी पवित्र हो जाएगा. कल गंगा दशहरा है और ऐसा माना जाता है कि कल के रोज ही गंगा पृथ्वी पर आईं थीं. इस दिन श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाकर अपने पापों से मुक्ति पा सकते हैं. इसके साथ ही देखें कि कैसे मां गंगा धरती पर अवतरित हुई थीं.