कल सोमवार है और सब जानते हैं कि इस दिन देवों के देव महादेव की उपासना की जाती है लेकिन वही उपासना अगर ज्योतिष विज्ञान के मुताबिक की जाए तो वो उपाय बन जाता है. आज हम आपको महादेव के साक्षात स्वरूप यानि शिवलिंग की उपासना के जरिए जीवन की अलग-अलग समस्याओं का समाधान करने के तरीके बताने वाले हैं. तो आइए देखते हैं शिवलिंग की उपासना से कैसे होगा आपके जीवन में चमत्कार. देखें- वीडियो.