प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिव भक्ति किसी से छिपी नहीं है. पीएम मोदी आज बाबा विश्वनाथ की शरण में पहुंचे हैं. चुनाव से पहले भी मोदी शिव की भक्ति में लीन थे और अब चुनाव में प्रचंड जीत के बाद पीएम एक फिर बाबा विश्वनाथ की शरण में पहुंचे हैं. भोले के भक्त मोदी ने आज बाबा विश्वनाथ के दर्शन और पूजन किया और उनसे आशीर्वाद मांगा. तो चलिए आपको भी दिखाते हैं मोदी की शिव भक्ति.
Prime Minister Narendra Modi arrived in Varanasi on Monday for the first visit to his Lok Sabha constituency after BJP won elections with a thumping majority and offered prayers at the Kashi Vishwanath temple. Modi worshipped Baba Vishwanath. Watch video