श्रीहरि के जितने रूप हैं उतनी ही उनकी महिमा है. लेकिन भगवान नृसिंह नारायण का सबसे अद्भुत रूप हैं. अपने भक्त प्रह्लाद की रक्षा के लिए श्रीहरि ने नृसिंह का रूप धारण किया था. कहते हैं नृसिंह जयंती पर भगवान के इस रूप की उपासना से सभी मनोकामना पूरी होती हैं. हम आपको भगवान नृसिंह से कृपा पाने के लिए उपाय बताएंगे और पूजा की उत्तम विधि जानेंगे. लेकिन पहले आपको बताते हैं नृसिंह जयंती की महिमा.
Lord Nersingh is the fifth incarnation of Lord Vishnu. Lord Vishnu incarnated Nersimha to protect his devotee Prahlad.Lord Nersingh, Shrihari is considered to be the fierce and powerful incarnation of Vishnu. Worshiping them protects against every kind of crisis and accident. It is said that all worship is done by worshiping this form of God on Nrishinha jayanti. we tell you the tell you the glory of Nrishinha jayanti. how can we please Lord Nersingh? watch video.