दिल्ली में कृषि कानून के खिलाफ अकाली दल का प्रदर्शन चल रहा है. अकाली दल के कार्यकर्ता सभी गुरुद्वारा रकाबगंज के बाहर जमे हुए हैं. हालांकि दिल्ली पुलिस ने जगह जगह बैरिकेडिंग लगा कर प्रदर्शनकारियों को रोक दिया है. आज कृषि कानून की पहली सालगिरह है. आज ही के दिन संसद से इन कानूनों को पास किया गया था. अकाली दल ने इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है. प्रदर्शन में भाग लेने के लिए भारी संख्या में पंजाब से किसान कल रात दिल्ली पहुंचे. कई जगहों पर किसानों ने पुलिस के साथ धक्का मुक्की करके बैरिकेड को हटा कर आगे बढ़ने की भी कोशिश की. दिल्ली में तमाम रास्ते डाइवर्ट कर दिए गए हैं. हरियाणा से दिल्ली आने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए गए हैं. देखें एक और एक ग्यारह.
Akali Dal's protest is going on in Delhi against the Agriculture Act. Delhi Police has put up barricades to stop farmers. There are reports of a clash between the farmers and Delhi police. Many roads in Delhi have been diverted. All routes from Haryana to Delhi have been closed. Know what is the latest situation in Delhi.