मुंबई में केंद्रीय मंत्री नरायणे के घर के बाहर शिवसैनिकों का हल्लाबोल जारी है. राणे के उद्धव ठाकरे के खिलाफ बयान के बाद मुंबई, नासिक और पुणे में शिवसेना ने मोर्चा खोल दिया है. वहीं राणे के बयान पर चार थानों में एफआईआर दर्ज की गई है. राणे के ख़िलाफ़ पुणे के चतुरशृंगी थाने में युवा सेना की शिकायत के बाद FIR दर्ज़ की गई. राणे के ख़िलाफ़ IPC की धारा 153 और 505 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस कमिश्नर ने नारायण राणे की गिरफ्तारी का आदेश भी जारी किया है. इसके लिए डीसीपी बारकुंड की अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया है. उधर नासिक पुलिस की टीम राणे को गिरफ्तार करने रत्नागिरी के लिए रवाना हो चुकी है. देखें वीडियो.
Shiv Sainiks continue demonstration against BJP leader Narayan Rane's statement against Uddhav Thackeray. FIR has been registered in four police stations on Rane's statement. After this, a Nashik police team has left for Ratnagiri to arrest Narayan Rane. Watch video.