मैदान से पहाड़ तक तबाही का मंजर है. मैदानी इलाकों में बाढ़ है तो पहाड़ी इलाकों में पहाड़ दरक रहे हैं. बिहार में बाढ़ और बारिश की तबाही डराने लगी है. नदियां उफान पर हैं. आधा बिहार पानी-पानी है. असम का भी यही हाल है. इस तबाही काल में आजतक के जांबाज रिपोर्टर ग्राउंड जीरो पर हैं. बिहार से लेकर असम तक डूबते इलाकों की हकीकत दिखा रहे हैं. देखें वीडियो.