नागरिकता कानून पर गुरुवार को यूपी के कई शहरों में हिंसा भड़की थी. लेकिन आज जुमे की नमाज को देखते हुए यूपी पुलिस पूरी तरह सतर्क है. लखनऊ में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. पूरे लखनऊ को शहर को 20 हिस्सों में बांटकर मजिस्ट्रेट स्तर के अफसर को निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है. लखनऊ में 21 दिसंबर तक मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवा रोक दी गई है ताकि अफवाहों को फैलने से रोका जा सके. संभल में भी ताबड़तोड़ एक्शन हो रहे हैं..17 लोगों के खिलाफ एफआईआऱ हुए हैं. समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर रहमान पर भी एफआईआर दर्ज हुआ है. 30 लोगों की गिरफ्तारी हुई है