नागरिकता संशोधन विधेयक पर आज राज्यसभा में आखिरी रण की तैयारी हो गई है..बीजेपी ने संकेत दे दिया है कि आज फिर विपक्ष पर तीखे हमले किए जाएंगे. शिवसेना नेता संजय राउत ने आजतक से बातचीत में कहा कि सिटीजनशिप अमेंडमेंट बिल पर शिवसेना को राज्यसभा में क्या करना है, इस पर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि हम चर्चा के दौरान देखेंगे कि किस तरीके के मुद्दे सामने आ रहे हैं और उसी के आधार पर निर्णय लिया जाएगा कि क्या करना है.