तवांग झड़प पर विपक्षी मोर्चेबंदी तेज हो गई है. मल्लिकार्जुन खडगे ने तमाम विपक्षी नेताओं के साथ मिलकर मंथन किया है. विपक्ष की मांग है कि घुसपैठ पर सरकार बहस कराए. एक दिन पहले ही राजनाथ सिंह ने लोकसभा, राज्य सभा में बय़ान देकर सरकार का रुख साफ किया था. कहा था कि एक इंच जमीन हाथ से नहीं गई और जवानों ने मुस्तैदी से जवाब दिया है.
The Leader of Opposition in Rajya Sabha, Mallikarjun Kharge, holds a meeting with Opposition parties to discuss the India-China clash at Tawang in Arunachal Pradesh. Watch this video to know more.