देश में कोरोना के आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1 लाख 38 हजार के पार पहुंच गए हैं. इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना से 4 हजार 21 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं देश में कोरोना से 57 हजार 721 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. वहीं 24 घंटे के आंकड़ों में 6 हजार 977 मामले सामने आए हैं और 154 लोगों की मौत हुई है. जब 25 मार्च से पहले लॉकडाउन का एलान हुआ था तब इसके पीछे सोच यही थी कि 21 दिन में कोरोना वायरस के चक्र को तोड़ दिया जाएगा लेकिन जो सोचा गया था वो दूर-दूर तक पूरा नहीं हुआ. कोरोना के केस बढ़ते चले गए और इसी तरह लॉकडाउन भी. पहले 19 दिन का दूसरा चरण आया फिर करीब दो-दो हफ्ते के दो और चरण. देखें वीडियो.