हरिद्वार में अप्रैल महीने में चले कुंभ के दौरान पहुंचे श्रद्धालुओं की कोरोना जांच में करप्शन सामने आ चुका है. अब इस भ्रष्टाचार के खिलाफ खोजबीन शुरु हुई तो कुंभ में कोविड टेस्ट के लिए रखी गई एक कंपनी और दो लैब्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि नोएडा में दर्ज पते पर जब कंपनी को ढूंढा गया तो वो वहां नहीं मिली. देखें एक और एक ग्यारह.
Corruption has been revealed in the corona test of the devotees who arrived in Haridwar during the Kumbh in April. Now the investigation against this corruption has started. A case has been registered against a company and two labs. The company registered in Noida was nowhere to be found at the mentioned address. Watch the full report.