यास तूफान अब किसी भी वक्त ओडिशा के बालासोर के पास डेढ सौ किलोमीटर की रफ्तार के साथ चोट कर सकता है. ओडिशा के तटीय इलाकों तक तूफान पहुंच चुका है और पूरे इलाके में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. तूफान के टकराने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है और अगले चंद घंटों में तूफान टकराएगा हालात को देखते हुए पूरे इलाके में नेवी- एनडीआरएफ की तैनाती कर दी गई है. खतरे को देखते हुए भुवनेश्नर एयरपोर्ट को भी बंद करना पड़ा है. देखें वीडियो.
Cyclone Yaas to Odisha's Balasore with a speed of 150 kilometers. The storm has reached the coastal areas of Odisha and the entire area is raining with strong winds. In view of the situation, Navy-NDRF has been deployed in the entire area. Watch video.