दिल्ली में सेना के नए भवन का आज भूमि पूजन हो रहा है. खुद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे. पूजा पाठ के साथ उस भवन की नींव रखी गई जहां भारतीय सेना का मुख्यालय बनेगा. साढे़ सात लाख वर्ग मीटर में सेना भवन बन रहा है और यहां से सारे सैन्य एक्शन पर नजर रखी जा सकेगी. माना जा रहा है कि पांच साल में ये भवन बनकर तैयार होगा.