श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस सबूतों की तलाश तेज हो गई है. दिल्ली पुलिस आरोपी आफताब का नार्को टेस्ट करवा सकती है. इसके लिये कोर्ट से इजाज़त मांगी गई है. इसके साथ ही सबूत जुटाने के लिए जंगल में छानबीन के लिए भी आज टीम जाएगी. सीन रीक्रिएट करके हत्याकांड के हर पहलू को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है. देखें एक और एक ग्यारह का ये एपिसोड.
Mumbai girl Shraddha who was in live-in relationship with his boy friend named Aftab was brutally murdered. Aftab not only murdered her but also chopped her body into pieces. Police is investigating the matter and collecting evidences from the crime scene along with accused Aftab. Watch this episode.