जंतर-मंतर पर भड़काऊ नारेबाजी मामले में बीजेपी नेता अश्विनी उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली पुलिस ने तड़क 3 बजे उन्हें तलब किया था. 8 घंटे बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.दिल्ली पुलिस ने वीडियो में दिखे 5 और आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया. जंतर-मंतर केस में पुलिस को भूपेंद्र तोमर उर्फ पिंकी चौधरी की भी तलाश है. पिंकी चौधरी भी वीडियो में मौजूद था आजतक से खास बातचीत में पिंकी चौधरी ने माना कि वो जंतर-मंतर में शामिल था. उसका कहना है कि उसने ही लोगों को बुलाया और उसके लोगों ने ही नारेबाजी की. देखें वीडियो.
Controversy has erupted over provocative sloganeering at Delhi's Jantar Mantar. Delhi Police arrested 6 people including Ashwini Upadhyay in this case. The police also looking for Pinky Chaudhary. In a special conversation with Aaj Tak, Pinky Chaudhary admitted that the hate slogans by his people. Watch video.