पंजाब में किसान जागरुकता और मनाही के बावजूद लगातार पराली जला रहे हैं और इधर दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में हवा जहरीली हो गई. हवा का स्तर अब खतरनाक लेवल पर पहुंच गया है. हालात बेकाबू हो गए है इसलिए अब सुप्रीम कोर्ट में इस मुद्दे को लेकर सुनवाई होगी. उधर सीएम केजरीवाल ने कुछ अहम फैसले लिए हैं. देखें एक और एक ग्यारह.
In Punjab, farmers are continuously burning stubble which is resulting in air pollution in the whole of North India including Delhi-NCR. The air level has now reached dangerous levels. Now the matter will be heard in the Supreme Court. On the other hand, CM Kejriwal has taken some important decisions.