तुर्की और सीरिया में कुदरत की दोहरी मार पड़ी है. भूकंप की भीषण तबाही के बाद बाढ़ के कहर ने मुसीबत और बढ़ा दी है. जमाने वाली ठंड में तुर्की और सीरिया के कई इलाके डूब गए हैं. एक तरफ इमारतों के मलबे हैं तो दूसरी तरफ बाढ़ की तबाही. पूरा शहर डूब गया है, ऐसा लग रहा है मानो झील में शहर बन गया हो.
Turkey and Syria: After the devastation from earthquake, the havoc of the flood has increased the trouble for both the countries. Watch this video to know more.